“UP के इस ज़िले को मिली अमृत भारत ट्रेन की सौगात, 15 को PM मोदी करेंगे वर्चुअल शुभारंभ”

चुनाव से पहले बिहार और विभिन्न राज्यों को मिलेगी आधुनिक ट्रेनों की सौगात

चुनावी मौसम से पहले रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ी सौगात देने की तैयारी कर ली है। आने वाले दिनों में बिहार समेत कई राज्यों के ट्रैक पर आधुनिक और आरामदायक गाड़ियाँ दौड़ती नज़र आएंगी। इनमें सबसे ख़ास होगी सहरसा से अमृतसर (चेरहटा) तक चलने वाली सुपरफ़ास्ट “अमृत भारत” ट्रेन, जिसका वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को करेंगे। यह ट्रेन पहली बार मुज़फ़्फरपुर-मुरादाबाद-पंजाब रूट पर तेज़ रफ़्तार से दौड़ेगी और यात्रियों के लिए लंबी दूरी की यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाएगी।

सहरसा से अमृतसर तक सफ़र

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक़ उद्घाटन के दिन स्पेशल ट्रेन संख्या 05531 “अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल” के रूप में सहरसा से दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज होते हुए गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर सिटी, चंदौसी, मुरादाबाद, रुड़की, सहारनपुर, यमुनानगर, अंबाला, राजपुरा और सरहिंद होते हुए जालंधर व व्यास स्टेशनों पर रुकेगी और अंततः 17 सितंबर को अमृतसर के चेरहटा स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे और यह पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।

बिहार को मिली बड़ी सौगात

रेल मंत्रालय के अनुसार, बिहार से चलने वाली यह पहली अमृत भारत ट्रेन होगी, जो सीधे पंजाब तक कनेक्टिविटी देगी। इसके शुरू होने से बिहार, उत्तर प्रदेश और पंजाब के बीच यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी। विशेषकर रोज़गार और शिक्षा के लिए पंजाब और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को यह ट्रेन बेहद सुविधाजनक साबित होगी।

वंदे भारत का भी शुभारंभ

इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस का भी उद्घाटन करेंगे। वंदे भारत ट्रेन को खासतौर पर बिहार के यात्रियों के लिए तेज़, आरामदायक और हाई-टेक यात्रा अनुभव देने के मक़सद से शुरू किया जा रहा है। रेलवे का मानना है कि इन नई गाड़ियों से न सिर्फ़ यात्रा आसान होगी बल्कि लोगों का समय भी बचेगा।

त्योहारों में यात्रियों को अतिरिक्त राहत

आने वाले दिनों में दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें भी चलाने का फ़ैसला किया है। इनमें सबसे अहम होगी लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) से चलने वाली स्पेशल ट्रेन, जो वाराणसी, गाज़ीपुर सिटी, मऊ और जौनपुर से होकर गुज़रेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन संख्या 01051, 24 सितंबर से 27 नवंबर तक हर बुधवार और गुरुवार को चलेगी। इस ट्रेन से मुंबई जाने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के हज़ारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

यात्रियों की सहूलियत पर फोकस

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि चुनाव से पहले शुरू की जा रही ये ट्रेनें सिर्फ़ राजनीतिक सौगात नहीं बल्कि यात्रियों की वास्तविक ज़रूरतों को पूरा करने की कोशिश हैं। त्योहारों में टिकट की मारामारी और भीड़ को देखते हुए फेस्टिवल स्पेशल गाड़ियाँ दबाव कम करेंगी, वहीं अमृत भारत और वंदे भारत जैसी नई ट्रेनों से यात्रियों को समय की बचत और सफ़र में

Leave a Comment