
महाराष्ट्र के पालघर में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, एक मजदूर की मौत कई घायल
महाराष्ट्र के पालघर में केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार शाम को ब्लास्ट हो गया इस धमाका में एक मजदूर की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए धमाका लुम्बिनी सॉल्ट इंडस्ट्रीज में गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे फैक्ट्री में तब धमाका हो गया जब धातु और एसिड को मिला जा रहा था
महाराष्ट्र के पालघर में चार रास्ते के पास रेलवे ब्रिज के आला ठीक लुम्बिनी इंडस्ट्रीज सॉल्ट कंपनी केमिकल कंपनी में हुए ब्लास्ट में दीपक किशोर अंधेर नामक एक कामगार की मौत हो गई
और दिनेश घटक सुरेश कुम, लक्ष्मण मंडल, संतोष करे नामक चार कामगार जख्मी हो गए जिसमें दो घायलों को ढोले अस्पताल में और दो घायलों को रिलिफ अस्पताल में भर्ती कराया गया है
ढोले अस्पताल में भरती दो कामगारों की हालत खराब मुख्य मुंबई में रेफर कर दिया गया वही घटना की सूचना मिलने के मौके पर पालघर के एसपी रितेश देशमुख ने बताया आज देर शाम कंपनी में केमिकल मिक्स करते हुए अचानक ब्लास्ट हो गया घटना के बाद पालघर ढोले अस्पताल में पहुंचते पहुंचते एक कामगार की मौत हो गई और चार कामगार जख्मी है यह जानकरी अभी प्राथमिक जांच में सामने आई है पालघर पुलिस इस घाटना की जांच में जुटी लगी है
यतीश देशमुख एसपी पालघर जानकारी देते हुए उन्हें कहा कि आज शाम 7:30 बजे पालघर के लुम्बिनी सॉल्ट उद्योगों में एक विस्फोट होने की घटना सामने आई थोड़ी और जानकारी जांच के बाद यह जानकारी मिली की लुम्बिनी इंडस्ट्रीज में पांच कर्मचारी और उनके मालिक के पास कुछ औद्योगिक प्रक्रिया है, कुछ काम चल रहा था उसी के दरमियान एक बड़ा विस्फ़ोट हुआ और उसका उपयोग विस्फ़ोट में एक उनका श्रमिक वह बुरी तरह से घायल होगया
उसके दुर्भाग्य से मौत हो गई और बाकी दो-चार कर्मचारी हैं उनको अस्पताल में इलाज चल रहा है उन लोगों से दो लेबर, उनको मुंबई में शिफ्ट किया गया कुल मिलाकर 5 लेबर में से एक मजदूर की मौत हो गई है और चार घायल हैं उसमें से दो गंभीर हैं और “उस की जांच औद्योगिक सुरक्षा और एमपीसीबी और पालघर पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है उनको कहा कि डिश के ऑफिशियल स्पॉट विस्तृत विवरण पंचनामा में पता चलेगा कि यह ब्लास्ट क्यों हुआ और कैसे हुआ
वही घायल ठीक है परिजनों का कहना है कि घटना की सूचना मिलने के जब वह कंपनी में पहुंचे तो उनके पिता समेत दूसरे लोग भी जमीन पर पड़े हुए थे घटना के समय कंपनी मालिक ने एंबुलेंस को नहीं बुलाया वह खुद अपनी कार में एक-एक जन को अस्पताल पहुंचाया जिसकी पुरी कंपनी प्रशासन प्रति इस घटना को लेकर सवाल उठने लगे यह सभी कामगार पालघर पूर्वी में स्थिर अंबा डाली और मोरली के रहने वाले हैं
