तमिलनाडु में दर्दनाक हादसा: थलपति विजय की रैली में मची भगदड़, 10 लोगों की मौत, कई घायल

तमिल स्टार और नेता विजय की रैली में 10 लोगो की मौत हो गई.

बहुत ज्यादा भिड़ की वजह से दम घुटने की वजह से 10 लोगो की मौत की खबर है।आखिरकार रैली को बिच में ही रोकना पड़ा।

सुपर स्टार और नेता विजय की रैली में बहुत ज्यादा भिड़ के बाद दम घुटने की वजह से 10 लोगो की मौत की खबर आ रही हैबताया गया है कि हादसा की वजह से बीच में ही रैली को रोकना पड़ गया

बताय जा रहा है कि तमिलनाडु के करूर में किस तरह से बड़ी तादाद में लोग सुपर स्टार विजय की रैली में शामिल हो गए और ऐसे में बताया जा रहा है कि भिड़ की वजह से लोगो का दम घुटा है।बताया जा रहा है कि हादसे की वजह का सटीक कारण नहीं चल पा रहा है। लेकिन पूरी जो रैली थी उसके एक सेक्शन में ये भगदड़ मची और उस भगदड़ में अब तक 10 लोगो की मौत हो चुकी है इनमें से जो बताया गया है कि 7 लोग युवा और 3 बच्चे थे अबतक जानकारी मिल गई है। लेकिन छह सात घंटे से लोग इंतजार कर रहे थे क्योंकि तमिलनाडु में जो भी रैली होती है उसे बहुत सारी संख्या में खास करके उस वक्त जिस तरह से तमिल स्टार विजय थलापति को लेकर लोगो में बहुत आकर्षण है। उसमें बहुत लोग जुटे थे और जब ये लोग लम्बे वक्त तक यानि छ

से सात घंटे तक लोगो को इंतजार करना पड़ा और उसी में एक सेक्शन में अबतक जानकारी के मुताबिक जिस सेक्शन में ये भगदड़ मची और उस में 10 लोगो की मौत की खबर ये संख्या बढ़ भी सकती है. कुछ घयलो को स्थानिया अस्पताल में पहुचया गया है। लेकिन कितने घायल हुए हैं वो नंबर अभी पता नहीं है।

बताया जा रहा है कि कुछ लापरवाही की वजह से कुछ प्रबंधन की कमी रह जाएगी तब भी इतना बड़ा हादसा हुआ है।और अब तक

पहले दो की संख्या थी फिर 10 की संख्या हो गई और अब ये संख्या बढ़ भी सकती है कुछ लोग घायल भी हुए हैं उनका नंबर आना अभी बाकी है अहम बात ये है कि व्यवस्था जिस सेक्शन ये भगदड़ हुई है वहा नहीं थी इसीलिये इतनी संख्या में लोगो की मौत हुई है पुलिस प्रशासन से कोई ना कोई चुक जरूर हुई है भिड़ की वजह से विजय ने रैली रोक दी है

Leave a Comment